गोरखपुर। दो साल पहले जमीन और मतदान का अधिकार पाने वाली वनटांगिया जनजाति की महिलाएं पहली बार फैशन शो का हिस्सा बनेंगी। आगामी 9 नवम्बर को गोरखपुर में होने वाले पूर्वी फेस्टिवल में इस जनजाति की 15 महिलाएं दो चक्र में रैम्प वॉक करेंगी। ये महिलाएं पिछले 15 दिनों से जयपुर से आये फैशन ग्रूमर हिमांशु राय के निर्देशन में रैम्प पर चलने, बोलने और खड़े होने का अभ्यास कर रही हैं। खादी से निर्मित डिजाइनर वस्त्रों को पहन कर संदेश देंगी कि खादी वस्त्रों का आकर्षण किसी भी अन्य डिजाइनर परिधानों से कम नहीं होता है। वनटांगिया महिलाएं खादी से बने गाऊन, लंहगा, कुर्ती, डिजाइनर साड़ी एवं अन्य वस्त्रों को धारण कर संगीत की धुनों पर रैम्प वॉक करेंगी। वनटांगिया महिलाओं के लिए 60 हेयर स्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टस्टि एवं डिजाइनर मौजूद रहेंगे, जो इन्हे फाइनल शो के लिए तैयार करेंगे। वनटांगिया महिलाओं में उत्साह देखने वाला है। ये महिलाएं अब अपने गांव के से बाहर निकलकर फैशन शो का हिस्सा बनने वाली हैं। वनटांगिया के इतिहास में ये पहली बार होगा जब यहां की महिला डिजाइनर परिधान पहन कर रैम्प पर वॉक करती नजर आयेंगी। यह आयोजन वाईसी एंटरटेनमेंट की ओर से इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल में होगा। शुरुआती चरण में वनटांगिया की महिलाओं को रैम्प शो के लिए तैयार करने में आयोजकों के सामने काफी दिक्कते आयीं लेकिन जैसे ही इन महिलाओं ने लय पकड़ी तो उनका आत्मविश्वास किसी अभ्यस्त मॉडल से कम नजर नहीं आया। 60 मेकअप आर्टिस्ट करेंगे तैयारपूर्वी फेस्टिवल की आयोजक सोनिका सिंह ने बताया कि वनटांगिया जनजाति की महिलाओं को वॉक करना सिखाना बेहद मुश्किल था लेकिन कई दिनों की ट्रेनिंग के बाद अब महिलाएं फाइनल शो के लिए तैयार हो गई हैं। उनका आत्मविश्वास देखने वाला है। सोनिका ने बताया कि वनटांगिया महिलाओं के लिए 60 हेयर स्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट एवं डिजाइनर मौजूद रहेंगे। जो उन्हें फाइनल शो के लिए तैयार करेंगे। शु्क्रवार को ये महिलायें मुख्य मंच पर फाइनल रिहर्सल करेंगी। सोनिका ने बताया कि पूर्वी फेस्टिवल में वनटांगिया महिलाओं के रैम्प वॉक करने के साथ ही समाजिक कार्य करने वालों का सम्मान भी किया जायेगा। इसके साथ ही नृत्य, गायन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा
पहली बार रैंप पर उतरेंगी वनटांगिया जनजाति की महिलाएं