कोरोना वायरस को लेकर आ रहे ऐसे मैसेज तो रहें बेहद सावधान

वरना एक गलती बना देगी 'कंगाल'



कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर जहां देश दुनिया के लोग परेशान हैं। वहीं, शातिर ठग लोगों के डर का फायदा उठाकर बैंक खातों से रकम उड़ाने के लिए सक्रिय हो गए हैं। ये शातिर ठक लोगों के बैंक खातों को साफ करने के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने वाले लिंक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल कर रहे हैं। व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया पर इस तरह के लिंक की भरमार है। खास बात यह है कि इस लिंक पर क्लिक करते ही आपका बैंक खाता पूरी तरह साफ हो सकता है। अगर आपके मोबाइल पर भी कोरोना से बचाव के तरीके बताने वाले मैसेज आ रहे हैं तो सावधान हो जाएं और इन लिंक पर कतई क्लिक न करें। 


एक्सपर्ट के मुताबिक, लिंक पर क्लिक करते ही फोन का सारा डाटा जालसाज एक्सेस करके बैंक खातों से रकम उड़ा दे रहे हैं। बता दें कि कर्फ्यू के दौरान लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं। इसलिए जालसाज ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। बता दें कि रिकॉर्डेड फ्यूचर नाम की एक साइबर सिक्योरिटी फर्म की रिपोर्ट के अनुसार, अधिक से अधिक ऐसे डोमेन पंजीकृत हो रहे हैं, जो कोरोनो वायरस के बारे में गलत जानकारी प्रदान करते हैं। इससे लोगों को ठगी का शिकार होना पड़ सकता है।दिल्ली पुलिस की साइबर क्रइम यूनिट ने कोविड-19 संबंधित वेबसाइट्स की एक सूची जारी की थी, जिसे उन्होंने संभावित रूप से खतरनाक माना था। हैकर्स तेजी से कोरोना वायरस महामारी के नाम पर ऐसी वेबसाइट्स, मालवेयर और एप्स को फैलाने में मदद ले रहे हैं जो कि देखने मैं ऐसी प्रतीत होती हैं कि ‘कोविड-19’ से संबंधित संसाधन/जानकारी उनके पास मौजूद है। ऐसे में अब चंडीगढ़ साइबर सेल टीम भी अलर्ट हो गई है।




अफवाह वाले मैसेज पर होगी कार्रवाई
कोरोना वायरस से संबंधित भ्रामक या फर्जी पोस्ट, वीडियो या तस्वीर को अगर आप फेसबुक, ट्विटर, टिकटॉक, व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो आपके खिलाफ आईटी एक्ट धारा-67 के तहत जेल जाना पड़ सकता है। साथ ही जुर्माना देना पड़ सकता है। साइबर एक्सपर्ट राजेश राणा का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचने को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी कई वेबसाइट चल रही है, जो पूरी तरीके से फर्जी है। लोगों को कोशिश करनी चाहिए कि ऐसी किसी भी लिंक पर क्लिक न करें जिस वेबसाइट को आप जानते नहीं हों। चंडीगढ़ प्रशासन लगातार कोरोना वायरस को लेकर शहरवासियों को अपडेट कर रहा है।  


ऐसे बचें ठगी से


  • व्हाट्सएप ग्रुप में चलने वाले लिंक पर क्लिक न करें।

  • लिंक क्लिक होने पर किसी भी तरीके की डिटेल न भरें।

  • कोई लिंक आपके व्हाट्सएप पर आती है तो आगे शेयर न करें।

  • लिंक में दिए गए बातों को सही न मानें।

  • गलती से लिंक क्लिक भी होने पर फोन को फार्मेट कर दें।



    • ठगी का शिकार होने पर तुरंत बैंक अकाउंट को ब्लॉक करवा दें।

    • साइबर सेल या नजदीकी पुलिस को तत्काल सूचना दें।

    •  जागरूक करने के लिए दोस्तों रिश्तेदारों को भी बताएं।

    • फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया पर आने वाले लिंक क्लिक करने से बचें।

    • बच्चों को भी लिंक के बारे में भी अवेयर करें। 



    साइबर सेल लगातार ऐसे जालसाजों पर नजर रख रही है, जो लिंक भेजकर धोखाधड़ी करने में जुटे हैं। साथ ही अगर कोई अफवाह मैसेज करते हुए पाया गया पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। -रश्मि यादव, डीएसपी, साइबर क्राइम, चंडीगढ़