लॉकडाउन में कोई परिवार संग कर रहा एन्जॉय


कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के चलते देशभर में लॉकडाउन होने से लोग घरों में रहकर अलग-अलग तरह से टाइम पास कर रहे हैं। कोई परिवार के साथ एन्जॉय कर रहा है तो कोई बागवानी कर रहा है। कोई किताबें पढ़ रहा है तो किसी ने नई रेसिपी बनाई है। किसी ने घर की साफ-सफाई शुरू कर दी है।


पत्नी और बच्चों के साथ एन्जॉय कर रहा हूं
गवर्नमेंट कॉलेज, करनाल में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत सुरेश दुग्गल परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। इनकी पत्नी डॉ. नीतू वर्मा भी असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। इन दिनों लॉकडाउन के चलते दोनों के कॉलेज बंद हैं और बच्चों के स्कूल भी। ऐसे में पूरा परिवार एक साथ समय बिता रहा है और चारों गेम खेलकर एन्जॉय कर रहे हैं। इनका कहना है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए घर पर रहना जरूरी है, ताकि संक्रमण न फैले।


कैरम खेल रहे हैं
मनीमाजरा के बली राम मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान घर पर समय बिताना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन कोरोना से निपटने के लिए घर पर रहना बेहद जरूरी है। इसलिए खेलकर समय बिता रहा हूं। वे अपने भाई अभिषेक मिश्रा के साथ कैरम खेल रहे हैं। इस वक्त पर घर पर ही रहना सबसे के लिए मुनासिब रहेगा। घर निकलने का मतलब वायरस को फैलाना है।


विक्रम सीख रहे हैं नई स्किल
पंचकूला के करिअर काउंसलर विक्रम शर्मा लॉकडाउन का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के साथ ही वे घर के कामकाज में भी हाथ बंटा रहे हैं। नई स्किल सीख रहे हैं। साथ ही लोगों को ऑनलाइन मनोवैज्ञानिक परामर्श दे रहे हैं। उनके मुताबिक यह मुश्किल समय है। ऐसे में सभी को घर पर रहकर नई चीजें सीखनी होंगी।


आर्ट्स व फोटोग्राफी कर रही हैं
मोहाली की अभिलाषा गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपनी एक वेबसाइट बनाई है, जिस पर वे कविता व लेख लिखती हैं। लॉकडाउन के दौरान वे आर्ट्स का भी काम कर रही हैं। घर की बालकनी से फोटोग्राफी करके फेसबुक पर डालती हैं। उन्होंने बताया है कि वे घर के कामों में इतनी व्यस्त हो जाती थीं कि खुद के लिए वक्त नहीं मिलता था, लेकिन लॉकडाउन पीरियड में वे खुद के लिए समय निकाल रही हैं, जो उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है।